बरेली/मीरगंज: शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने जन समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमे से तीन का निस्तारण किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग की 12, विकास विभाग की 2, विद्युत की 2, आपूर्ति की एक एवं अन्य की एक रही। इस दौरान कुल 18 शिकायतों को पंजीकृत कर मौके पर तीन का निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम कुमार धर्मेन्द, तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार आरके सिन्हा व ममता यादव, बीडीओ कमल सिंह पाल, एसडीओ हरिओम पंवार, एडीओ (प.) अभय आर्या, एडीओ समाज कल्याण आसिम अली, रेंजर संतोष कुमार, आपूर्ति निरीक्षक सुनील भटनागर आदि मौजूद रहे।