Read in App

Daily Insider Desk
• Mon, 9 May 2022 2:40 pm IST

राजनीति

डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, कर सकते हैं विकास कार्यों की समीक्षा

डिप्टी सीएम और आगरा मंडल प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य 10 मई यानि मंगलवार को फिरोजाबाद आएंगे। सूचना अधिकारी एल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, डिप्टी सीएम जिले में विकास कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं। वहीं डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। 

गौरतलब है कि, अभी कुछ दिन पहले ही डिप्टी सीएम आगरा के दौरे पर आए थे। वहीं उनके जनपद दौरे की संभावना पर तैयारियां की गयीं थीं। लेकिन तब डिप्टी सीएम नहीं आए। वहीं अब उनका कार्यक्रम तय हो गया है। और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले में 10 मई को आएंगे। 

इससे पूर्व संभावित सूचना के आधार पर रविवार को अवकाश होने के बावजूद अफसरों ने अधीनस्थों के साथ मीटिंग की। इस दौरान सीडीओ चर्चित गौड़ भी तैयारी करते दिखे। बताते चलें कि, डिप्टी सीएम ने दो दिवसीय दौरे पर आगरा जिले में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को भी सुना।