लखनऊ: लखनऊ कमिश्नरेट के तालकटोरा और पारा पुलिस ने सोमवार को दो और मनबढ़ों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। साथ ही कोर्ट के निर्देश पर दोनों को छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया है। आरोपी शातिर किस्म अपराधी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मो. परवेज निवासी बक्का आलमनगर तालकटोरा का रहने वाला है। शातिर के खिलाफ तालकटोरा थाने में करीब 13 मुकदमें दर्ज हैं। बीते वर्षों में मो. परवेज के खिलाफ चोरी और मारपीट सहित कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके अलावा आरोपी करन रावत निवासी देवपुर पारा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ लूट समेत कुल पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म के हैं। स्थानीय स्तर पर सक्रिय होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे। ऐसे में पुलिस ने गुंडा एक्ट की कारवाई की थी। साथ ही कोर्ट के निर्देश पर दोनों शातिर को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।