बस्ती: सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती विभाग के विभाग प्रचारक अजय नारायण का आगमन हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने विभाग प्रचारक को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व शंख देकर स्वागत किया। साथ ही रामबाग परिसर के विद्यालय परिवार से उनका परिचय भी कराया। मुख्य रूप से यह बैठक परिचयात्मक बैठक थी। अपने संबोधन में विभाग प्रचारक ने कहा कि हमें समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए। आगामी 19 जुलाई को सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग परिसर में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम सुनिश्चित है, हम इस बात का ध्यान रखें कि परिवार, समाज, और मित्र मंडली आदि में गुरु दक्षिणा का विषय प्रवर्तन करते हुए हमें श्रद्धापूर्वक समर्पण करना चाहिए।
बैठक में नगर प्रचारक मनीष, सह जिला कार्यवाह अभय, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य उमेश मणि त्रिपाठी सहित परिसर के सभी आचार्य बंधु/भगिनी आदि उपस्थित रहे।