सुल्तानपुरः कूरेभार थाना क्षेत्र के बरौला गांव में जमीन के लिए किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जब ननिहाल वालों ने विरोध प्रदर्शन किया तब एसपी सोमेन वर्मा के आदेश पर दादा और चाचा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल अभय का शव टीन शेडनुमा मकान में रस्सी के सहारे लटकता मिला था। किशोर के पिता की 2007 में मौत हो गई थी। तब से अभय अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रहा था।
एक साल से वो बाबा के साथ बरौला में रहने लगा था। रविवार को ही उसे ननिहाल से बुलाया गया था। मंगलवार को उसका शव मिला था।