Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 1:53 pm IST

ब्रेकिंग

वृंदावन में भव्य तरीके से किया गया सावन का स्वागत, बनाए गए दो लाख पार्थिव शिवलिंग

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में सावन महीने का भव्य स्वागत किया गया है। यहां पर दो लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया है। वृंदावन में 40 दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 1 करोड़ 51 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। जिसका अभिषेक देवकी नंदन महाराज भक्तों के साथ बेल पत्र, फूल और दुग्ध से करेंगे।

आयोजक संस्था विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि 8 जुलाई से अब तक श्रद्धालु भक्त 10 लाख 77 हजार पार्थिव शिव लिंग बना चुके हैं । पूरे श्रावण मास यह आयोजन चलेगा । आयोजन में डेढ़ करोड़ शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक किया जाएगा ।