पीलीभीत: उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आइटीआइ के कर्मचारियों ने प्रधानाचार्य को निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें शीघ्र मांगें न माने जाने पर लखनऊ स्थित मुख्यालय प्रांगण में अनशन की चेतावनी दी गई है।
उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आवाह्न पर मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पीलीभीत के प्रांगण में संघ के सदस्यों के साथ गेट बैठक की। उसके बाद में निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश को प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पीलीभीत के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए संवर्गीय कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगों से अवगत कराया।
कर्मचारी संघ की मांगें
वर्ष-2016 में नियुक्त अनुदेशकों की अवरुद्ध हुई वार्षिक वेतनवृद्धि
का अवमुक्त कराया जाना।
कार्मिक अनुभाग-4 के पत्रांक- संख्या- 11 /2022 /363 –सामान्य /सैंतालीस –का -4 -2022 -1 /3 /96 दिनांक- 15 जून, 2022 मे दिये
प्रावधानों के अनुरूप अनुदेशक संवर्ग के बहुत से कार्मिकों का स्थानांतरण नही किया
गया है। वार्षिक स्थानांतरण नीति 2022-23 की समयावधि बढाते हुए शासनादेश से आच्छदित हो
रहे जरुरतमंद कार्मिकों का स्थानांतरण।
अनुदेशक से कार्यदेशक के पद पर पदोन्नति प्रदान कराया जाना।
कार्यदेशक से प्रधानाचार्य श्रेणी-02 के पद पर
पदोन्नति प्रदान कराया जाना।
“समान कार्य, समान वेतन” अनुच्छेद 39(D) के आधार पर अतिथि
वक्ताओं का मानदेय निर्धारण कराया जाना।
वर्ष-2016 में नियुक्त अनुदेशकों को सम्मिलित करते हुए अनुदेशकों की
वरिष्ठता सूची जारी कराया जाना।
रिक्त स्थाई पदों के सापेक्ष अनुदेशकों का स्थायीकरण कराया
जाना।
विभाग मे कार्यरत महिला कार्मिकों को चाइल्ड केअर लीव तथा
मैटरनिटी लीव स्वीकृत किए जाने संबंधित स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कराया जाना।
अखिल भारतीय प्रयोगात्मक परीक्षा मे पर्यवेक्षक ड्युटी तथा
सीबीटी परीक्षा मे कक्ष निरीक्षक के रूप मे तैनात कार्मिकों के पारिश्रमिक का
भुगतान कराया जाना।
इस बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष हरिओम चौधरी, संघ की जिला शाखा
पीलीभीत के आशुतोष, रोहित साहू, अजय कुमार, मनोहर यादव ने
अपने विचार रखे। वहीं, हरीश अरोड़ा, नीलू कुशवाहा, डोली विश्वकर्मा, अजय कुमार, किरण मिश्रा, रवि मिश्रा, कुमार सत्यम, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, नफीस अहमद, लेखराज एवं सभी
अनुदेशक कार्यदेशकों ने हिस्सा लिया।