फर्रुखाबादः रोडवेज बस स्टैंड पर लगे दोनों वाटर कूलर खराब हो चुके हैं जिसके कारण पानी का इंतजाम ही नहीं है। भीषण गर्मी में यात्री बस स्टैंड पर पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं। वाटर कूलर से गर्म पानी निकलता है।
आपको बता दें कि रोडवेज बस स्टैंड पर दो वाटर कूलर लगाए गए थे। लेकिन, एक वाटर कूलर 15 दिन से खराब है और दूसरा वाटर कूलर लोड ज्यादा होने के कारण ठंडा पानी नहीं देता है। लिहाजा यात्री 20 रुपये पानी की बोलत खरीद कर पी रहे हैं।