बाराबंकीः फतेहपुर में युगांतर विद्या मंदिर के बच्चों ने लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। रैली निकालकर लोगों को सुरक्षित चलने के लिए प्रेरित किया। बिना हेलमेट नजर आए लोगों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने की अपील की। हालांकि कुछ वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने के अजीब बहाने भी बनाते नजर आए।
दरअसल फतेहपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक चौराहे पर युगांतर विद्या मंदिर के छात्र एकत्रित हुए। बच्चों ने स्कूल प्रशासन के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों से हेलमेट पहनने, वाला चार पहिया वाहन चलाने वालों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की।