Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 10:51 am IST


बाराबंकीः बिना हेलमेट के निकले बाइक सवारों को बच्चों ने पढ़ाया पाठ

बाराबंकीः फतेहपुर में युगांतर विद्या मंदिर के बच्चों ने लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। रैली निकालकर लोगों को सुरक्षित चलने के लिए प्रेरित किया। बिना हेलमेट नजर आए लोगों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने की अपील की। हालांकि कुछ वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने के अजीब बहाने भी बनाते नजर आए।

दरअसल फतेहपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक चौराहे पर युगांतर विद्या मंदिर के छात्र एकत्रित हुए। बच्चों ने स्कूल प्रशासन के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों से हेलमेट पहनने, वाला चार पहिया वाहन चलाने वालों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की।