बाराबंकीः विधायक धर्मराज के भाई धर्मेंद्र यादव का मकान कुर्क कर दिया गया है। मुनेश्वर विहार में स्थित मकान की कीमत करीब 95 लाख रुपये बताई जा रही है। सपा विधायक के भतीजे अर्जुन यादव पर गैंगस्टर का केस दर्ज है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई की है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर आदर्श सिंह ने मकान कुर्क करने का आदेश दिया है। धर्मेंद्र यादव के बेटे अर्जुन यादव पर 2020 में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लिखा गया था, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।