बरेली: कुहाड़ापीर से कुतुबखाना चौराहा जाने वाले रोड पर दुकानदारों ने दुकानों के शाइन बोर्ड को 4-4 फिट तक आगे बड़ाकर रखा है। जिसकी वजह से कुतुबखाना से कोहडापीर की ओर जाने वाले पुल को बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम की टीम ने चेतावनी दी बृहस्पतिवार की शाम तक दुकानदार अपनी दुकान के सामने आगे बढ़ाकर लगाए गए साइन बोर्ड हटा लें अन्यथा गुरुवार को अतिक्रमण टीम परवर्तन दल, स्मार्ट सिटी की टीम द्वारा अतिक्रमाण को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।