अमेठीः सब्जी लदे लोडर का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार लोडर पलट गया। जिससे उसमें लदी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं। हादसे में VDO सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को एंबलेंस से जिला अस्पताल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार भेलई कला गांव का इम्तियाज अहमद और मटेरवा मजरे पाकरगांव का हिमांशु साहू जायस से लोडर पर सब्जी लादकर जा रहा था। तिलोई तहसील क्षेत्र के चेतरा गांव के पास लोडर का टायर फट गया और लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया।