Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 10:36 am IST


अमेठीः टायर फटने से लोडर पलटा, VDO समेत तीन घायल

अमेठीः सब्जी लदे लोडर का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार लोडर पलट गया। जिससे उसमें लदी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं। हादसे में VDO सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को एंबलेंस से जिला अस्पताल भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार भेलई कला गांव का इम्तियाज अहमद और मटेरवा मजरे पाकरगांव का हिमांशु साहू जायस से लोडर पर सब्जी लादकर जा रहा था। तिलोई तहसील क्षेत्र के चेतरा गांव के पास लोडर का टायर फट गया और लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया।