बरेली: कोतवाली इलाके के ग्रामीणों ने 3 लोगों पर बेटी का अश्लील फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर डालने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर पंजीकृत करवाई। पीड़ित ने पुलिस को बताया राशन वितरण में धांधली करने की वजह से उसके गांव के राशन विक्रेता की दुकान निरस्त हो गई। इससे वह रंजिश मानने लगा। उसने अपने दो साथियों की मदद से उसकी बेटी का अश्लील फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इससे उन्हें व उनके परिवार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। बताया राशन विक्रेता दुकान निरस्त होने के बाद उनसे रंजिश मानता है। वह कई बार खुले में बेइज्जत करने की धमकी दे चुका है। कोतवाल ओपी गौतम ने बताया एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।