अंबेडकरनगरः जिले में केवल 13 शिक्षकों के सहारे 4 ITI कॉलेज संचालित हो रहे हैं और इन 13 शिक्षकों पर एक हजार 3 सौ 58 छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेदारी है। जिसके कारण 68 शिक्षकों की कमी है। जिले चार राजकीय प्रशिक्षण संस्थान यानी ITI खोले गए हैं।
इनमें ITI आलापुर, टांडा, अकबरपुर और जंहागीरगंज में बनाये गये हैं। जिले के 4 ITI के लिए 81 पद स्वीकृत किये गए हैं। आलापुर ITI में 24 पद हैं, जिसमें महज 3 शिक्षक तैनात हैं। ITI टांडा में 8 पद हैं, यहां महज 3 शिक्षक, जहागीरगंज ITI में 24 शिक्षक के पद हैं, लेकिन 3 शिक्षक ही है।
अकबरपुर ITI में 24 पद हैं। महज 6 शिक्षक तैनात हैं। अकबरपुर ITI के प्रिंसिपल अरुण यादव ने बताया कि जितने शिक्षक हैं, उनसे ही बेहतर शिक्षा देने का काम किया जाता है। जो पद खाली हैं, उनके लिए शासन को पत्र लिखा गया है।