शाहरुख खान
पिछले कुछ महीनों से मीडिया की चकाचौंध से बच रहे हैं। वहीं फैंस अपने प्रिय
स्टार की एक झलक पाने के लिए इंतजार करते रहते हैं। कुछ पब्लिक इवेंट्स को छोड़कर शाहरुख काफी लो
प्रोफाइल चल रहे है। हालांकि उमंग 2022 इवेंट का एक वीडियो सोशल
मीडिया पर सामने आया है, जिसमें
किंग खान को भूल भुलैया 2 के एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ प्यार से बातचीत करते और
उनके गाल थपथपाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में कार्तिक
और शाहरुख को गले मिलते देखा जा सकता है। इस दौरान शाहरुख बाइक पर बैठे नजर आ रहे
हैं और कार्तिक उनके बगल में खड़े उनसे मुस्कुराते हुए बात करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख,
कार्तिक के गालों को प्यार से छूते हुए दिखाई देते हैं।
यहां देखें
वीडियो: