सुल्तानपुरः दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बस्ती पहाड़पुर गांव में महिलाओं ने महिला पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिलाओं का शांति भंग में चालान किया है।
दरअसल बिजली कर्मचारी तार जोड़ने के लिए पहाड़पुर गांव गए थे। आरोप है कि ग्रामीणों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। जिस पर बिजली कर्मियों ने डायल 112 को फोन कर मदद मांगा।
सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंच गई। गांव की महिलाओं ने पुलिस टीम हमला बोल दिया। महिला कांस्टेबल को जमीन पर पटक दिया।