नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में डेंगू की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी टीम भेजने का फैसला किया है। प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद और इटावा जिलों में डेंगू की जांच के लिए हाईलेवल टीम भेजी जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की यह टीम यूपी सरकार के
स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर डेंगू की रोकथाम के लिए संसाधन मुहैया कराएगी। तीनों
जिलों के जिन इलाकों में हालात ज्यादा खराब होंगे, वहां इलाज के लिए मल्टीलेवल डिस्पेंसरी व्यवस्थित की जाएगी।