कॉफी विद करण के नए सीजन का अभी एक ही एपिसोड रिलीज हुआ है और अभी से
ही काफी चर्चा में है। रणवीर और आलिया वाले एपिसोड के रिलीज के बाद शो के मेकर्स
ने शो के दूसरे एपिसोड का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें जाह्नवी और सारा सोफे पर
नजर आई थीं। वहीं इसके बाद अब करण ने समंथा और अक्षय कुमार को फीचर करने वाले
एपिसोड पर बात करके इसके लिए भी एक्साइट्मेंट लेवल बढ़ा दिया है।
समांथा इस साल कॉफी विद करण में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में करण ने इस एपिसोड को हाईप किया था। उन्होंने कहा कि ये एपिसोड एक 'riot' है। करण इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे वे अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे लोगों से बाते निकलवाते हैं। उन्होंने कहा,"आप जानते हैं कि अजय देवगन एक इंटेंस, प्राइवेट और साइलेंट इंसान हैं लेकिन वो एक शब्द कहते हैं और वो इम्पैक्टफुल होता है। आपको ये मेक श्योर करना होगा कि बातचीत उन्हें वो अबिलिटी, वो स्ट्रेंथ दे। क्योंकि वो एक लाइन कहते हैं और वो ट्रेंडिंग हो जाती है। वो बहुत अच्छा बोलने वाले आदमी हैं। अक्षय बहुत मज़ेदार हैं। वो अपने बगल वाले गेस्ट के साथ अलाइव हो जाते हैं। हमने अक्षय को उनकी पत्नी टीना के साथ बुलाया। ये एक 'riot' था। हमने उन्हें रणवीर सिंह के साथ पेयर किया, यह एक 'riot' था और मेरा विश्वास करो, सामंथा के साथ उनका एपिसोड एक और 'riot' है।"