सहारनपुर: सहारनपुर के सरसावा में यूथ फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में अंबाला रोड स्थित गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर यूथ फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारी कमल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है, यदि कोई व्यक्ति किसी भूखे को रोटी खिलाता है, तो उससे केवल उसकी भूख शांत होती है और यदि वही व्यक्ति रक्तदान करता है तो वह किसी दूसरे की जान बचाता है। सभी दान में सबसे बड़ा दान रक्तदान ही बताया गया है। डॉ. नितिन धीमान ने कहा कि थैलेसीमिया के मरीजों को भी आसानी से रक्त नहीं मिलता है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त मरीज, प्रसूताओं व एनीमिया के मरीजों के लिए भी रक्त जुटाना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।