Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 12:02 pm IST

ब्रेकिंग

लखनऊ में मौसम परिवर्तन के साथ बारिश, इन आठ जिलों में भी बरसात की संभावना

लखनऊ: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में शनिवार को बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना जताई है। राजधानी में भी सुबह से मौसम में उतार-चढ़ाव रहा और आखिरकार दोपहर को शहर के कुछ हिस्‍सों में बारिश होनी शुरू हो गई।

सावन माह के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी राजधानी लखनऊ में सिर्फ आठ मिनट बारिश हुई, ज‍बकि आज सुबह पहले धूप निकली और उसके बाद मौसम बदलने के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून एक बार फिर रविवार से एक्टिव होगा।


इन आठ जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के आठ जिलों कानपुर, औरैया, प्रयागराज, इटावा, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, कौशांबी और फतेहपुर में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 17 जुलाई से मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो सकता है।