वाराणसी: काशी में लोगों को अभी भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। रविवार को तेज धूप निकलने के साथ ही हवा भी चल रही है। जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत जरूर मिली हुई है। लेकिन बारिश का इंतजार अभी भी खत्म नहीं होगा।
मानसून को एंट्री किए हुए 17 दिन हो गए, लेकिन अब भी हालात मई-जून वाले ही हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी चार दिन तक मानसून की बारिश तो बिल्कुल नहीं होगी। कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। मानसून अगले पांच दिनों में एक्टिव हो सकता है। इसके बाद तेज बारिश के अनुमान हैं।