यूपी में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी संसदीय क्षेत्र समेत कई राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, उपचुनाव होंगे। जबकि, वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, प्रत्याशी 17 नवंबर तक नामांकन, 18 नवंबर को जांच होगी। जबकि, 21 नवंबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे।
बताते चलें कि, यूपी की रामपुर विधानसभा सीट सपा नेता आजम खां के अयोग्य घोषित होने के बाद खाली हुई है। इसके अलावा राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। ओडिशा की पदमपुर, बिहार की कुरहानी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।