बाराबंकीः देवा कोतवाली क्षेत्र के इसरहना गांव में छेड़छाड़ से परेशान एक महिला ने दो शोहदों की चप्पलों से पिटाई कर दी। अकेली महिला ने दोनों को 29 बार चप्पल से वार किया। करीब 30 मिनट तक हंगामा चलता रहा। वहीं पिटाई के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
आपको बता दें कि गांव में परचून की दुकान चलाने वाली महिला से दोनों युवकों ने सामान खरीदते समय भद्दे कमेंट किए थे और उन लोगों ने सामान मांगकर उसको अश्लील इशारे भी किए थे। जिसका विरोध करने पर दोनों ने महिला से गाली गलौज किया था। जिसके बाद शोर मचाया तो लोग मौके पर जमा हो गए। भीड़ देख युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। जिसके बाद गुस्साई महिला ने युवकों पर चप्पल बरसा दी।