मधुबन (मऊ) : थाना क्षेत्र के देवारा स्थित लिलहवा में मंगलवार की दोपहर में सिरफिरे देवर ने अमरजीत परिवार को उजाड़ डाला। देवर ने एकाएक अपनी भाभी व पड़ोसी किशोरी पर गड़ासे से हमला कर दिया। इसमें भाभी गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ी।
उधर हाथ में गड़ासा लिए देवर ने अपने कमरे में कपड़े का फंदा लगाकर झूल गया। इससे उसकी मौत हो गई। उधर ग्रामीण घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल ले आए। यहां इलाज के दौरान 30 वर्षीय भाभी प्रतिमा की भी मौत हो गई। वहीं 15 वर्षीय किशोरी अंशिका की हालत नाजुक बनी हुई है।