लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के नामों पर कई बिंदुओं पर मंथन के बाद मुहर लगाई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने स्क्रीनिंग कमेटी से कहा है कि, सिर्फ योग्य और जिताऊ चेहरों के नामों की संस्तुति करें। इसके साथ ही रिश्तेदारों के नामों को महत्व कतई न दें।
वहीं नगरीय निकाय चुनावों और आगामी संगठनात्मक कार्यों को लेकर 12 से 18 दिसंबर तक क्षेत्र व जिला स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी।