लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सपा
कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर कई मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की, अखिलेश यादव
ने कहा बीजेपी का वश चले तो मुझे घर से बाहर निकलने पर ही गिरफ्तार कर ले।
सपा की सीट और साइकिल की रफ्तार बढ़ती-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने अपनी प्रेस कांफ्रेस में कहा एक्सप्रेस-वे में जियो सेल्स प्लास्टिक की बनी हैं। ये नदियों के बहाव में काम करती हैं। सरकार ने प्लास्टिक यूज़ किया है इसीलिए बारिश में एक्सप्रेस-वे क्षतिग्रस्त हुआ है। देश के पीएम को ये जानकारी है कि नहीं सवाल ये है। ये एक्सप्रेस-वे बिहार को भी जोड़ेगा। अब सपा की सीट और साइकिल की रफ्तार बढ़ती रहेगी।
आजमगढ़ का नाम हम फिर बदले देंगे-अखिलेश यादव
आजमगढ़ जिले के नाम बदलने पर अखिलेश ने कहा हमारी सरकार आने पर फिर बदल लेंगे। जब तक ये तख्ती सूखेगी नहीं हमारी सरकार आ जाएगी। आजमगढ़ की जनता को जरूरत के समय पर ऑक्सीजन प्लांट नहीं दिया। हमने दिया। अब वह आजमगढ़ को क्या देंगे।
पेट्रोल-डीजल पर बीजेपी 600 गुना मुनाफा कमा चुकी है-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने डीजल पेट्रोल पर बीजेपी को
घेरा। सपा अध्यक्ष ने कहा पेट्रोल और डीजल की कीमतों से बीजेपी की सरकार ने 600
गुना मुनाफा कमाया है।