Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Apr 2022 3:29 pm IST

राजनीति

विनीत पांडेय चुने गए डाटा आपरेटर संघ के अध्यक्ष

हलिया: ब्लाक सभागार में सहायक डाटा कम आपरेटर संघ का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया है। चुनाव में 17 मत पाकर विनीत कुमार पांडेय अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हो गए। अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन लोगों ने दावा पेश किया था, जिसमें कुल 46 डाटा आपरेटर ने मतदान में भाग लिया। इसमें सहजी के डाटा कम आपरेटर विनीत कुमार पांडेय को 17 मत मिले, जबकि दिघुली के डाटा कम आपरेटर विवेक सिंह को 16 और भटवारी के डाटा आपरेटर धीरेंद्र कुमार मौर्य को 13 मत हासिल हुए। इस तरह डाटा कम आपरेटर के अध्यक्ष पद पर विनीत कुमार पांडेय को चुन लिया गया।