Read in App

Daily Insider Desk
• Sun, 22 Jan 2023 8:52 pm IST


दिल्ली में माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. सौरभ को मिला सुपर इंडियन अवार्ड

  • दिल्ली के एक होटल में हुए इस समारोह में देश की छह हस्तियों को मिला सम्मान

बरेली: माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल को नई दिल्ली में सुपर इंडियन एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। देशभर में यह सम्मान केवल उन छह हस्तियों को दिया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया। बरेली से माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डाॅ. सौरभ ने यह सम्मान लेकर न केवल शहर बल्कि संपूर्ण रुहेलखंड मंडल को गौरवान्वित किया। दिल्ली के एक होटल में हुए आयोजन में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डॉक्टर सौरभ को अपने हाथों से यह सम्मान सौंपा। देश भर की छह हस्तियों को यह सम्मान दिया गया। इनमें प्रबंधक डॉ. सौरभ भी एक थे। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ ही अभिनेता गोविंदा, विद्युत जामवाल, कवयित्री अनामिका जैन अंबर मौजूद थे।