Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 8:58 pm IST


एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समस्या समाधान दिवस

  • दर्ज की गईं 31 शिकायतें, मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया

बरेली: आंवला के तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में संपूर्ण समस्या समाधान दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान एडीएम ऋतु पुनिया व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने शिकायतों को सुनकर निस्तारण के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील समाधान दिवस में कुल 31 शिकायतें दर्ज की गईं।सबसे अधिक शिकायतें राजस्व से संबंधित 10 दर्ज की गईं। पुलिस से संबंधित 09, विकास से संबंधित 07 व शिक्षा विभाग 01 व 04 अन्य विभागों की शिकायतें दर्ज की गईं। जिसमें से मौके पर किसी भी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पाया। इस दौरान तहसीलदार आरडी वर्मा, पूर्ति निरीक्षक ललित श्रीवास्तव, सीओ आंवला डॉ. दीपशिखा अहिवरन, अपराध इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर सिरौली राजेश कुमार, ईओ सिरौली श्याम बचन सरोज, थानाध्यक्ष अलीगंज सुरेंद कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।