78 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 9 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी
अंबेडकरनगरः कांवड़ यात्रा के दौरान माध्यमिक कॉलेज के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। कांवड़ यात्रा को सकुशल निपटाने के लिए शिक्षकों की सेक्टर मजिस्ट्रेट के रुप में ड्यूटी लगाई गई है।
14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को निपटाने के लिए जिले को 8 जोन और 78 सेक्टर में बांट दिया गया है। प्रत्येक जोन में 9 से लेकर 10 सेक्टर होंगे। जोन की जिम्मेदारी एसडीएम स्तर के अधिकारी को दी जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सम्भालेंगे। इसके साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी भी शिक्षकों की होगी।