Read in App

Daily Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 2:00 am IST

अपराध

महज 65 रुपये के लिए नाबालिग को पीटा, बीड़ी से जलाया, तलवे पर मारे डंडे, आरोपी गिरफ्तार

थाना मुजेसर इलाके के जीवन नगर में मात्र 65 रुपये चोरी करने के शक में पिता-पुत्र ने चौथी कक्षा के छात्र को कमरे में बंद करके बुरी तरह पीट  दिया। इसके बाद छात्र के सीने पर जलती बीड़ी चुभा दी। 

फिलहाल पीड़ित की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित छात्र की मां ने पुलिस को बताया कि, उसका 9 साल का बेटा पड़ोस में ट्यूशन पढ़ने गया था। लेकिन छुट्टी होने के कई घंटे बाद भी वह घर नहीं पहुंचा। जानकारी करते हुए मां पड़ोसी रूप सिंह के घर गई और बेटे को आवाज लगाई, लेकिन आरोपियों ने बेटे का मुंह दबा लिया। महिला दूसरी मंजिल पर गई और लगातार कमरे का दरवाजा पीटती रही। 

आरोपियों के दरवाजा खोलने पर महिला ने देखा कि उसका बेटा डर के कारण बेड के नीचे छिपा था। मां को देखने के बाद वह जोर-जोर से रोने लगा। महिला ने दोनों आरोपियों को धक्का देकर बेटे को बेड के नीचे से निकाला। घर आकर बेटे ने बताया कि, पवन के 65 रुपये गायब हो गए थे। पवन को शक था कि रुपये उसने चुराए हैं, इसलिए ट्यूशन से घर आते समय पिता-पुत्र उसे पकड़कर घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में ले गए। 

फिलहाल पुलिस ने बाल कल्याण समिति के सामने पीड़ित के बयान दर्ज कराया। और मेडिकल कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने दरवाजा बंद कर छात्र के पैर के तलवे पर डंडे मारे। जलती बीड़ी से उसका सीना जला दिया। पीड़ित का कहना है कि वह आरोपियों से बचने के लिए बेड के नीचे छिपने की कोशिश करता, लेकिन आरोपी उसे बार-बार बाहर खींचकर पीटते रहे।