बरेली: हैरो स्कूल में नगर निगम की टीम द्वारा शुक्रवार को छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाली हानियों व उनके दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया। स्कूल प्रधानाचार्या डॉ नेहा जैन ने बच्चों को प्लास्टिक से होने वाली बीमारियां व उसके दुष्परिणाम के बारे में बताया और बच्चों को यह शपथ दिलाई कि आप सभी अपने घर या बाहर प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे, इनके स्थान पर कागज या कपड़े के बने थैलों का प्रयोग करेंगे साथ ही अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर स्कूल द्वारा बनाए गए कपड़े के थैले व बैग भी छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या शिल्की अरोरा व कोऑर्डिनेटर प्रतिभा जौहरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा सभी ने अपनी सहभागिता निभाई।