आगरा: जिले के जगदीशपुरा थाना इलाके में पिछले महीने हुई एक करोड़ की चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी करने वाले 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले महीने 23 अप्रैल को मोबाइल व्यापारी के घर से एक करोड़ रुपये की चोरी हुई थी।
मामले का खुलासा करने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसका खुलासा करते हुए 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो सर्राफा व्यापारी भी शामिल हैं।