मुरादाबाद: जनपद में एक 10 वर्षीय बच्ची रामगंगा नदी में डूब गई। यह घटना उस समय हुई जब बच्ची रामगंगा किनारे खड़ी थी और तभी अचानक किनारे की मिट्टी खिसक गई। इस कारण बच्ची रामगंगा में गिरी और बह गई। लगभग 20 स्थानीय गोताखोरों ने बच्ची की तलाश की, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला। बता दें कि पिछले चार दिन से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण रामगंगा का जलस्तर बढ़ा है और बहाव भी काफी तेज है।
रामगंगा में डूबी बच्ची का नाम निशा है। वह अपने पिता
पप्पू के साथ नागफनी थाना क्षेत्र में सैनी बस्ती नवाबपुरा में रहती थी। दिन में
पूरा परिवार रामगंगा के उस पार अपने खेतों में काम करता है। हादसे के वक्त बच्ची
चारे की गठरी लेकर घर लौट रही थी।