शामली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कांधला क्षेत्र के ग्राम मलकपुर में जमीयत यूथ क्लब ने एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान जमीयत यूथ क्लब के कार्यकर्ताओं ने रैली के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया।
ट्रेनर
मास्टर एवं कारी मुबारक के नेतृत्व में ग्राम मलकपुर में मतदाता जागरूकता रैली
निकाली गई। यह रैली गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए जामा मस्जिद पर खत्म हुई। इसके
बारे में ट्रेनर मोहम्मद इरफान ने बताया कि, जमीयत
यूथ क्लब एवं जमीयत उलेमा-ए-हिद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के
निर्देश पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है। उन्होंने बताया कि, 18 वर्ष
की आयु वाले युवक अपना पहचान पत्र बनवाकर वोट कर सकें, इसके लिए जागरूक किया गया है।
हर व्यक्ति
को डालना चाहिए वोट: कारी मुबारक
वहीं, ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कारी
मुबारक ने कहा कि वोट डालना हर शख्स का अधिकार है। वोट हर व्यक्ति को डालना
चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से मतदान स्थल पर पहुंचकर अधिक से अधिक वोट डालने की
अपील की। इस मौके पर असमीर जंग, यासीन, हाफिज यूनस, अनीश, बिलाल व जुनेद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।