प्रतापगढ़: दोस्त ने ही युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका था। भतीजे की हत्या के मामले में चाचा ने दोस्त को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हत्यारोपी दोस्त अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गांव के छह लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस साक्ष्य इकट्ठे कर रही है।
महेशगंज थाना क्षेत्र के टांडा बाजार के करीब सड़क किनारे शनिवार की सुबह लालगंज थाना क्षेत्र के मनीपुर निवासी शिखर तिवारी (22) की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर उसकी गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। मृतक के चाचा मनोज कुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने शिखर के दोस्त सौरभ मिश्र निवासी बाबूरायजहांपुर थाना संग्रामगढ़ व कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने रात में दबिश देकर युवती समेत संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। नामजद आरोपी सौरभ की भी तलाश की गई, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोस्त सौरभ ने ही शिखर की अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
शनिवार की देर शाम शिखर तिवारी का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने बताया कि शिखर की मां का निधन बचपन में ही हो गया था। वह कस्बा स्थित महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। प्रयागराज में वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए जाता था। उसके पिता दिनेश तिवारी पुजारी हैं। रविवार की सुबह शृंगवेरपुर घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।