Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 21 Dec 2022 8:08 pm IST

अपराध

दिल्ली से बरामद हुआ मेरठ से लापता छात्र, सामने आई ये बड़ी वजह

मेरठ: मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र के गांव ललियाना से रविवार दोपहर को लापता हुए कक्षा छह के छात्र दानिश को दिल्ली से बरामद कर लिया गया। किठौर पुलिस ने दिल्ली के मायापुरी में एक गैराज से बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में दानिश ने बताया कि वह पिता की डांट और पिटाई से नाराज होकर चला गया था।
रविवार को किठौर के गांव ललियाना निवासी अब्दुल सलाम का 11 वर्षीय बेटा दानिश घर से खेलने की बात कहकर निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने दानिश की काफी तलाश की। वहीं उसके बाद कोई सुराग नहीं मिला। बेटे के न मिलने पर परिजनों ने किठौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। छात्र के लापता होने के बाद किठौर थाना पुलिस छात्र की तलाश में लगी हुई थी। थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि दानिश के पिता अब्दुल सलाम ने उससे दो का पहाड़ा सुनाने के लिए कहां था। लेकिन दानिश ने पहाड़ा इंग्लिश में सुनाया। इस दौरान पिता ने उसे हिंदी में पहाड़ा सुनाने को कहा लेकिन, वह सुना नहीं सका। इसके बाद पिता ने दानिश की पिटाई कर दी।