मेरठ : महिलाओं ने गांव में शराब की बिक्री को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही शिकायतों के बावजूद भी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
उन्होंने मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। मंगलवार को खुर्जा क्षेत्र के गांव नगला कोठी में काफी महिलाएं एकत्र हो गईं। जहां उन्होंने बताया कि उनके गांव में कई जगह अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है। जिसके चलते उनके स्वजन भी शराब के आदी हो रहे हैं। आरोप है कि उनके द्वारा अवैध शराब बिक्री को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिससे वह काफी परेशान हैं। शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए महिलाओं ने नारेबाजी करके प्रदर्शन किया। वहीं शीघ्र सुनवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। साथ ही मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की भी बात कही है। इसमें सीमा, रानी, सुनीता, काजल, सुधा, कैलाशी, अंजली, प्रीति, आशा आदि रहीं।