अलीगढ़: गांव से लेकर शहर तक अब लोगों को राशन की दुकान पर जन सुविधा केंद्र की सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए लोगों को अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाना होगा। जहां से सभी प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। राशन की दुकानें अब जनसेवा केंद्र की तरफ काम करेंगी।
जिले में इसकी शुरुआत हो गई है। पहले चरण में 190 राशन डीलरों को लॉगिन आईडी दी गई है। इसके साथ ही 250 कोटेदारों को प्राशिक्षिण दिया जा चुका है। जिले में वर्तमान में 1380 कोटेदार हैं। पहले चरण में 250 को प्रशिक्षण दिया गया है और इसमें से 190 को लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल चुका है।