बरेली: बहेड़ी थाना क्षेत्र में 17 फरवरी को सर्राफ की हत्या और लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। तीनों ही अभियुक्त जेल सर्राफ की हत्या और लूट के मामले में जिला जेल में बंद हैं।
बहेड़ी के मोहल्ला रामलीला के रहने वाले सर्राफ राजू रस्तोगी
की उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी। राजू रस्तोगी की हत्या के बाद बदमाश नगदी और
जेवर लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस घटना में शामिल शिवम रस्तोगी, राकेश ढाली और
विपुल सरकार को गिरफ्तार किया था और इनके पास से घटना में प्रयोग की गई कार के साथ
ही लूटी गई नगदी और जेवर भी बरामद किए थे। तीनों ही अभियुक्त जेल में बंद हैं। संगठित
अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अब इन तीनों पर ही गैंगस्टर एक्ट में
कार्रवाई की गई है।