ललितपुरः लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बलिया जा रही ट्रेन के AC कोच में चूहे घुस गए। चूहे हो देखकर महिलाएं डर गईं। महिला यात्रियों ने रेलवे को टैग कर ट्विटर पर मदद मांगी।
DRM ने ट्वीट पर तत्कान संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद ललितपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोककर चूहे बाहर निकाले गए।