दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई राज्यों के लिए सिरदर्द बन चुके एटीएम लूटने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खुलासा किया है।
पुलिस ने तीन आरोपियों गांव उठा, नूंह, हरियाणा निवासी मुस्तकीम (27), मोहम्मद हसीन (23) और गांव खानपुर घाटी, नूंह निवासी सम्मा खान को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि, गैंग का सरगना मुस्तकीम है। आरोपियों ने कुछ ही समय में अलग-अलग राज्यों में एटीएम लूट की 25 से अधिक वारदात को अंजाम देकर 2.25 करोड़ रुपये लूट लिए। 33 मामलों में पुलिस को सरगना की तलाश थी।
बता दें कि, पिछले तीन साल से पुलिस मुस्तकीम की तलाश कर रही थी। आठ मामलों में अदालत ने मुस्तकीम को भगोड़ा घोषित किया हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे, सात कारतूसों के अलावा एक वर्ना कार बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।