Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 12:04 pm IST

ब्रेकिंग

बीएचयू कुलपति छात्रों से करेंगे संवाद, पांच हजार छात्र हो सकते हैं कार्यक्रम में शामिल

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन छात्रों से सीधा संवाद करेंगे। शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता भवन सभागार में दोपहर तीन बजे  होगा। जिसमें करीब 5 हजार से ज्यादा छात्र संवाद कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

छात्रों से संवाद कार्यक्रम में केवल पीजी और रिसर्च के ही स्टूडेंट्स को शामिल होने के लिए कहा गया है। ऐसे संवाद का आयोजन पहले भी होता रहा है। लेकिन बीते दिनों से ये संवाद कार्यक्रम बंद हो गया था। अब दोबारा शुरू होने से छात्रों में काफी उत्साह है।

वहीं संवाद कार्यक्रम को लेकर एनयूएसआई ने संवाद में शामिल होने वाले छात्रों से कहा है कि, कुलपति यदि बड़ी-बड़ी बातें करके और सेल्फी लेकर निकलना चाहे तो कायदे से रोकिए और सवाल जरूर पूछिए।