Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 4:45 pm IST

ब्रेकिंग

भारत विकास संगम की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक शुरू

लखनऊ: भारत विकास संगम के संस्थापकके. एन. गोविंदाचार्य ने देश भर से कार्यकारणी की बैठक में आये सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ श्री मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन कर कार्यकारिणी बैठक की शुरूआत की। कार्यक्रम का आयोजन ओजस्वी फाउंडेशन की ओर से किया गया। 

भारत विकास संगम कार्यकारणी बैठक में विभिन्न प्रदेशों से पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। भारत विकास संगम के संयोजक माधव रेड्डी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश अग्निहोत्री, वेणुगोपाल रेड्डी, राकेश जैन, असम से धन बहादुर क्षेत्री ने अपने विचार व्यक्त किए। 

भारत विकास संगम देश भर में रचनात्मक काम कर रहे लोगो का एक समूह है। जिनका मानना है "मेरा गांव -मेरा देश, मेरा जिला -मेरी दुनिया"।

गोविंदाचार्य ने कहा की आज पूरी दुनिया में मानव केन्द्रित विकास की होड़ मची है। विकास मानव केन्द्रित की जगह प्रकृति केंद्रित विकास होना चाहिए। जल, जंगल, जमीन के साथ जन का समुचित विकास ही भारत या पूरे विश्व का विकास हो सकता है।

लखनऊ से आर एल पांडेय की रिपोर्ट