लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव के मतदान की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार से शुरू होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शाम 5 बजे और रविवार को लोक भवन में 11 बजे होगा। इस चुनाव में बीजेपी ने चुनाव प्रभारी के रूप में पूर्व मंत्री और मुख्य सचेतक रामनरेश अग्निहोत्री को नियुक्त किया है। इसके अलावा इलेक्शन एजेंट की जिम्मेदारी सुरेश खन्ना को सौंपी गई है।
बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तीन दिनों का व्हिप जारी किया है। जिसमें सभी विधायकों को 16 से 18 जुलाई के बीच लखनऊ में रहने के लिए कहा गया है। पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी का वोट, सही वोट का नारा दिया है।