बाराबंकीः 4 जिलों को जोड़ने वाले संजय सेतु के ज्वाइंटर में दरार आ गई है। जिसके बाद पुल पर वाहन रेंग रहे हैं। वहीं बड़े खतरे के संकेत के बाद भी मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका है। दरार इतनी बड़ी है कि ज्वाइंटर की सरिया साफ दिखाई दे रही है।
आपको बता दें कि लखनऊ-गोंडा हाईवे पर बहराइच और बाराबंकी की सीमाओं को जोड़ने वाले सरयू तट पर बने संजय सेतु पर रोजाना हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती से लेकर नेपाल तक यात्री यहां से निकलते हैं। इस सेतु के एक ज्वाइंटर में दरार आ गई है। कई दिनों से प्लास्टर उखड़ जाने के कारण उसमें सरिया दिखाई पड़ने लगी है।