वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई तीसरे दिन भी गुरुवार को जारी रहेगी। मामले की सुनवाई जिला जज की कोर्ट में दोपहर दो बजे से होगी। जिसमें हिंदू पक्ष अपनी दलीलों के जरिए बताएगा कि, मां शृंगार गौरी का मुकदमा क्यों सुनने योग्य है।
इसके साथ ही हिंदू पक्ष अपनी दलीलों में ये भी बताएगा कि, ज्ञानवापी प्रकरण में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (स्पेशल प्रॉविजंस), 1991 लागू नहीं होगा। इससे पहले मुस्लिम पक्ष ने दलीलें पेश कर कहा था कि, मामले को रद्द कर दिया जाए।