बस्ती: गौर विकास खण्ड के परासडीह निवासी हृदयनरायन मिश्र ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा तेनुई में संचालित किये जा रहे वैभव ब्रिक्श फील्ड ईंट भट्टे को यहां से हटाये जाने की मांग की है। जिलाधिकारी के साथ ही अनेक सम्बंधित अधिकारियों को भेजे रजिस्टर्ड पत्र में हृदयनरायन मिश्र ने कहा है कि ईंट भट्टे के पास ही प्राथमिक विद्यालय और आम का बाग एवं कस्बा है। ईंट भट्ठे के प्रदूषण के कारण लोग परेशान हैं।
पत्र में हृदयनरायन मिश्र ने कहा है कि ईंट भट्टे पर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं हैं और नाबालिग बच्चों से काम लेने के साथ ही भट्ठे पर अवैध शराब भी बनाई जाती है। इस कारण से आये दिन विवाद होता रहता है। पर्यावरण प्रदूषण से बीमारियों की आशंका है। उन्होंने मांग किया कि प्राथमिक विद्यालय और आम का बाग एवं कस्बे से व्यापक जनहित में तत्काल प्रभाव से ईंट भट्ठे को यहां से अन्यत्र हटवाया जाय।