बरेली: परिवहन विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर आधा दर्जन से अधिक डग्गामार बसों को सीज किया। आरटीओ जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक विश्व देव सिंह ने रामनगर रोड पर दिन निकलते ही बृहस्पतिवार को वाहन चेकिंग की। इस दौरान इधर से गुजरने वाली बसें को रोककर जानकारी की तो पता चला टूरिस्ट परमिट बनवा कर बस मालिक अवैध रूप से बसों को आंवला से दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल, गुड़गांव के अलावा पंजाब, राजस्थान की और चला रहे हैं।