फर्रुखाबादः फैजबाग के पास कायमगंज रोड पर एक ऑटो और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत गई। सूचना पर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ऑटो को चौकी पर खड़ा कराया है।
दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंझना गांव का रहने वाला सुनील सक्सेना मोटरसाइकिल से कायमगंज गया था। वापस लौटते समय कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर हजियापुर मंदिर के सामने हादसे में उसकी मौत हो गई।